शबाना के चार गोलों से हॉप्स ने अस्मिता कप जीता
संवाददाता अस्मिता खेलो इंडिया महिला फुटबॉल लीग टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबले में हॉप्स फुटबाल क्लब ने भगत सिंह फुटबॉल अकादमी को 4-0 से हरा कर खिताब जीत लिया। चारों गोल स्टार स्ट्राइकर शबाना ने जमाए। शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए एकतरफा मैच में हॉप्स का पलड़ा शुरू से …