नवदीप सिंह का सिल्वर हुआ गोल्ड में तब्दील
संवाददाता पेरिस, 8 सितम्बर: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के नवदीप सिंह के सिल्वर मेडल को गोल्ड मेडल में अपग्रेड कर दिया गया है। शनिवार को नवदीप सिंह ने जेवलिन थ्रो एफ41 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था। इसी स्पर्धा का स्वर्ण ईरानी खिलाड़ी सादेग बेत सयाह ने स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन बाद में …