City Academy beat DDA by 10 wickets – पांडेय राज (3/27) और सक्षम खेम (3/29) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद और प्रथम सिंह (82 नाबाद) और दिवाकर (67अविजित) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सिटी अकादमी (159/0) ने डीडीए को 10 विकेट से पराजित कर स्पोर्ट सन बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग में जीत हासिल की। पांडेय राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि योगेश सती को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहले खेलते हुए डी डी ए की टीम 36.5 ओवर में 156 रन बना कर आउट हो गई जिसमें योगेश सती (57) और सौरव यादव (31) मुख्य स्कोरर रहे। सिटी अकादमी के लिए पांडेय राज और सक्षम खेम ने तीन-तीन विकेट लिए। जबाब में सिटी अकादमी की टीम ने रेलवे रणजी खिलाड़ी प्रथम सिंह (82 नाबाद) और दिवाकर (67) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।