CSK batting order become a headache for Dhoni- महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स में कई धुरंधर बल्लेबाज हैं लेकिन शीर्ष मध्यक्रम में उसे सुरेश रैना की कमी खली रही है। बल्लेबाजों की नाकामी के कारण चेन्नई को शनिवार को यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 37 रन से हार झेलनी पड़ी। यह उसकी इंडियन प्रीमियर लीग में सात मैचों में पांचवीं हार है|
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के नाबाद 90 रन की मदद से चार विकेट पर 169 रन बनाये। सीएसके के सामने लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था लेकिन उसकी टीम आखिर में आठ विकेट पर 132 रन ही बना पायी। अंबाती रायुडु ने सर्वाधिक 42 रन बनाये।
क्या कहा कोहली और धोनी ने
कोहली ने कहा, ‘‘यह हमारी टीम का संपूर्ण प्रदर्शन है। हमारी टीम ने टूर्नामेंट में सही समय पर लय हासिल की है। हमें इसे आगे भी बरकरार रखना होगा। ’’
धोनी ने कहा, ‘‘जहाज में कई छिद्र हो गये हैं। आप एक को बंद करते हो दूसरे से पानी अंदर आ जाता है। हमें मिलकर प्रयास करने होंगे। हमें अच्छे परिणाम हासिल करने के लिये मैच में हर विभाग में काम करने की जरूरत है। बल्लेबाजी चिंता का विषय है। हमें इस पर कुछ करना होगा। ’’