Dabas’s century, turf academy won in rain interrupted match – आर्यन डबास के शानदार शतक (117 अविजित) और कार्तिक राणा के 84 रनों की बदौलत टर्फ अकादमी ने विद्या जैन अकादमी को वर्षा प्रभावित मैच में बेहतर रन औसत के आधार पर हराकर एंडुरेन्स कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया।
पहले खेलते हुए टर्फ अकादमी ने निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट पर 267 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में विद्या जैन अकादमी ने 14 ओवर में चार विकेट पर 40 रन बनाये थे कि वर्षा के कारण आगे का खेल संभव न हो सका और बेहतर रन औसत के आधार पर टर्फ अकादमी को विजेता घोषित कर दिया गया।
दूसरे मैच में विशाल सिंह की उम्दा गेंदबाजी (3/25) और निखिल सांगवान (2/14) की शानदार गेंदबाजी के दम पर स्पोर्टिंग क्लब ने ज्ञांती अकादमी को भी बेहतर रन औसत से हराकर दो अंक हासिल किये। पहले खेलते हुए ज्ञांती अकादमी की टीम 34.3 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गयी। जवाब में स्पोर्टिंग क्लब ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 84 रन बनाये थे कि आगे का खेल बरसात की वजह से नहीं हो सका और स्पोर्टिंग क्लब को विजेता घोषित कर दिया।