Darling Front Line Club becomes champion

डार्लिंग फ्रंट लाइन क्लब बना चैंपियन

Darling Front Line Club becomes champion – इंडिया अंडर-19 खिलाडी ऋतिक शौक़ीन की घातक गेंदबाजी (4/47) तथा वैभव सूद (56) और आदित्य शर्मा (53) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत डार्लिंग फ्रंटलाइन क्लब ने दिल्ली कोल्ट्स क्लब को रोमांचक मैच में चार रन से हराकर पहले सी एस एम प्रोफेशनल लीग क्रिकेट का ख़िताब जीत लिया। ऋतिक शौक़ीन को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए डार्लिंग फ्रंट लाइन ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन बनाये जिसमे वैभव सूद ने 56,आदित्य शर्मा ने 53 और आयुष बदौनी ने 33 रनों की पारी खेली। जवाब में दिल्ली कोल्ट्स की टीम 30 ओवर में आठ विकेट पर 233 रन ही बना सकी। सचिन भाटी ने 58, निखिल गौतम ने 38 और करणवीर प्रेमी ने नाबाद 34 रन बनाये। डार्लिंग फ्रंट लाइन की तरफ से ऑफ स्पिनर ऋतिक शौक़ीन ने 47 रन देकर चार विकेट लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *