Delhi Colts first win with Dharmendra and Anurag’s game – धर्मेंद्र शर्मा (2/29 और 19 नाबाद), अनुराग त्यागी (50) और दीपक (3/15) के शानदार खेल की मदद से दिल्ली कोल्ट्स (135/5) ने हरि सिंह अकादमी (134/10) को पांच विकेट से पराजित कर स्पोर्ट सन बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर हरि सिंह अकादमी की टीम 37.5 ओवर में 137 रन बना कर आउट हो गई जिसमें दिल्ली अंडर- 23 खिलाड़ी सलिल मल्होत्रा (39) और भव्य गोयल (27) ने रन बनाए।
दिल्ली कोल्ट्स की ओर से दीपक ढिल्लों (3/15), धर्मेंद्र शर्मा (2/29) और लवनिश कुमार (2/27) सफलतम गेंदबाज रहे। जबाब में दिल्ली कोल्ट्स ने आसानी से 5 विकेट खोकर 135 रन बना कर जीत हासिल कर ली जिसमें अनुराग त्यागी (50), शिवा चौहान (24) और धर्मेंद्र शर्मा (19 नाबाद) ने रन बनाए। हरि सिंह अकादमी की तरफ से हर्षित और आर्यन तिवारी ने दो-दो विकेट चटकाए।