Dhoni’s winning farewell – चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को अपने आखिरी मैच में नौ विकेट से हराकर आईपीएल-13 से विजयी विदाई ली। पंजाब की टीम इस हार के साथ बाहर हो गयी। पंजाब को प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना था लेकिन टीम निर्णायक मौके पर चूक गयी।
पंजाब ने दीपक हुड्डा (नाबाद 62) के अर्धशतक से छह विकेट पर 153 रन बनाये जबकि चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड के नाबाद 62 रन से 18.5 ओवर में एक विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस तरह टूर्नामेंट से विजयी विदाई ली और साथ ही यह संकेत भी दे दिया कि वह अगले साल भी आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलेंगे।
चेन्नई ने प्लेऑफ की होड़ से बाहर होने के बाद लगातार तीन जीत हासिल की। चेन्नई ने इस दौरान बेंगलुरु, कोलकाता और पंजाब को हराया। पंजाब ने अपने पहले सात मैचों में मात्र एक जीत हासिल की थी जबकि उसने फिर शानदार वापसी करते हुए अगले पांच मैच लगातार जीते लेकिन जब जरूरत थी तो टीम लगातार दो मैच हारकर प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गयी।