Dhruv’s century, Shraddhanand College in quarterfinals – ध्रुव कौशिक के 105 गेंदों पर एक छक्के और 12 चौकों की मदद से बने 110 रन तथा सुमित माथुर के आकर्षक नाबाद 89 रन (दो छक्के, 6 चौके, 87 गेंदें) और उनके बीच हुई तीसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की बदौलत स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज (40 ओवरों में चार विकेट पर 265 रन) ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान पर खेले जा रहे 30वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में पायनियर क्रिकेट क्लब (39.3 ओवरों में 178 रन) को 87 रनों से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
श्रद्धानंद कॉलेज की टीम की तरफ से अनीश अली (3/34) और अमन (2/30) ने बढ़िया गेंदबाजी की। मुख्य अतिथि आदेश जैन ने स्पोर्टसन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ध्रुव कौशिक को प्रदान किया। पराजित टीम के लिए कप्तान शिवम सिंह ने 67 रनों की पारी खेल कर हार के अंतर को कम किया। टूर्नामेंट में 6 और 7 दिसम्बर को अवकाश रहेगा।