Domestic Cricket News in India – इंडिया अंडर 23 खिलाड़ी विनायक गुप्ता के विस्फोट नाबाद शतक (115 रन, 77 गेंद, 11 चौके और 4 छक्के), दिलीप धुना (3/41) और शिव पूरी (3/43) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोशनारा क्लब ने स्लॉटको एकादश को फ्रेंडशिप मैच में तीन विकेट से पराजित किया।
पहले खेलते हुए स्लॉटको ने अंकुर कौशिक (53) और मनीष कांगड़ा (32) की मदद से निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए। रोशनारा क्लब की तरफ से दिलीप और शिवपुरी ने 3-3 विकेट लिए। जबाब में रोशनारा क्लब ने 28.3 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की जिसमें विनायक गुप्ता ने नाबाद 115 औऱ मोहित सुनेजा ने 21 रनों की पारी खेली। हारी टीम की तरफ से नीरज पुरी ने 4 और अंकुर कौशिक ने दो विकेट लिए।