लक्ष्य रस्तोगी (3/24) और कार्तिक सिद्धू (3/14) की शानदार गेंदबाजी तथा पार्थ मदान (56 अविजित) और दीपाशु फोरे (38 नाबाद) की उम्दा पारी की बदौलत टेलीफंकन क्लब ने आरुश स्पोर्ट्स को 6 विकेट से पराजित कर स्पोर्ट सन बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट लीग में अपना विजय अभियान शुरू किया। लक्ष्य रस्तोगी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहले खेलते हुए आरुश स्पोर्ट्स ने रोहन परचंदा (31) और सनथ सांगवान (29) की बदौलत 33.3 ओवर में 116 रन बनाये। टेलीफंकन की तरफ से कार्तिक सिद्धू (3/14) और लक्ष्य रस्तोगी (3/24) सफल गेंदबाज रहे। जबाब में टेलीफंकन की टीम ने दिल्ली अंडर – 23 खिलाड़ी पार्थ मदान (58 नाबाद) और दीपाशु (38) की बदौलत टार्गेट को 29.3 ओवर 4 विकेट पर 122 रन बना कर हासिल कर लिया।