हिमाचल रणजी खिलाडी के हरफनमौला खेल 3/28 और नाबाद 42 और स्वस्तिक चिकारा के नाबाद 57 और विवेक यादव 2/15 अखिल कोहर 2/17 और कप्तान हितेश जैमिनी 2/27 की धारदार गेंदबाजी की बदौलत हरियाणा अकादमी ने आरुष स्पोर्ट्स को 5 विकेट से पराजित कर आल इंडिया स्पोर्ट सन बी आर शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।
पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य आरुष स्पोर्ट्स की टीम 34.1 ओवर में 116 रन बनाकर आउट हो गयी जिसमे यश जून ने 27 अविनाश थापा ने 18 और अनिकेत सेठ ने 14 रनो की पारी खेली। हरियाणा अकादमी के लिए सुमित वर्मा ने तीन और विवेक यादव ,अखिल कोहर और हितेश जैमिनी ने दो -दो विकेट लिए। जवाब में हरियाणा अकादमी ने टारगेट को 27.1 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया जिसमे स्वस्तिक चिकारा 57 नाबाद और सुमित वर्मा ने 42 रनो की अविजित पारी खेली। आरुष स्पोर्ट्स की तरफ से नीलमणि और अविनाश थापा ने दो -दो और मनन भारद्वाज ने एक विकेट लिया। सुमित वर्मा को स्पोर्ट सन मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।