क्षितिज शर्मा (नाबाद 65) और हिम्मत सिंह (53) के शानदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली ने पुडुचेरी को मंगलवार को मुंबई में 110 रनों के बड़े अंतर से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ई में अपना अभियान तीसरी जीत के साथ समाप्त किया। दिल्ली की पांच मैचों में यह तीसरी जीत रही। दिल्ली के 12 अंक रहे और वह नॉकऑउट दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी। इस ग्रुप से हरियाणा ने 20 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए नॉकऑउट दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया।
दिल्ली ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर बनाया। पिछले सत्र में दिल्ली के आखिरी रणजी मैच में राजस्थान के खिलाफ शतक बनाने वाले क्षितिज को मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सत्र में अपनी टीम के पहले चार मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन पांचवें मैच में मौका मिलने पर उन्होंने खुद को साबित करते हुए 34 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन ठोक डाले। हिम्मत ने भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 42 गेंदों पर 53 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। जोंटी सिद्धू ने 21 और ललित यादव ने नाबाद 36 रन बनाये। पुडुचेरी की टीम इसके जवाब में 19.3 ओवर में मात्र 82 रन पर ढेर हो गयी। दिल्ली ने इस मैच में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिनमें शिवांक वशिष्ठ ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट झटके।