रजत पालीवाल की शानदार बल्लेबाजी 69 रन (3 छक्के, 3 चौके, 67 गेंद) व हितेश जैमिनी (8-X-36-4) और रौनक डबास की घातक गेंदबाजी 26 रनों पर तीन विकेट की बदौलत पिछले वर्ष की विजेता हरियाणा क्रिकेट एकेडमी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान पर खेले जा रहे 30वें अखिल भारतीय ओम नाथ सूद मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सहगल क्रिकेट क्लब को 30 रनों से हराकर लगातार दूसरे वर्ष फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि विजय कपूर ने स्पोर्ट सन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हितेश जैमिनी को जबकि ओम नाथ सूद के पौत्र मयंक सूद ने सुरिंदर दहिया को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए हरियाणा क्रिकेट एकेडमी, झज्जर (हरियाणा) ने निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट पर 232 रन बनाए। इस में रजत पालीवाल के 69, दिग्विजय रागीं ने 35, अखिल कूहार ने 31 व सुमित वर्मा ने 30 रन बनाए। मध्यम तेज गति के गेंदबाज अजय धारणिया ने 29 रनों पर चार, फैजान आलम व विशाल चौधरी ने दो – दो विकेट लिए।
जीत के लिए 233 रनों का लक्ष्य पाने के उद्देश्य से उत्तरी सहगल क्रिकेट क्लब की टीम 38.4 ओवरों में 202 रनों पर ही आउट हो गई। हिम्मत सिंह ने 70 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 52, सुरेन्द्र दहिया ने 41 गेंदों पर तीन छक्कों व चार चौकों की मदद से 52 व सुल्तान अंसारी ने दो छक्कों व दो चौकों की मदद से 35 रन बनाए। हितेश जैमिनी ने 36 रनों पर चार, रौनक डबास ने 26 रनों पर तीन व अखिल कुहार ने दो विकेट लिए।