Indian cricket team won first ODI match against England by 66 runs.

चमके सितारे और पदार्पण करने वाले खिलाड़ी, भारत का जीत से आगाज

पुणे। जिन दो खिलाड़ियों की अग्नि परीक्षा थी, उसमें वे सफल रहे। कप्तान ने फिर से अच्छी पारी खेली और पदार्पण करने वाले दो खिलाड़ियों ने पहले मैच में ही कमाल किया। इसका असर यह हुआ कि भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 66 रन से जीतने में सफल रही।

वर्तमान दौरे में यह पहला अवसर है जबकि भारत ने किसी प्रारूप की सीरीज में पहला मैच जीता। टेस्ट सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद भारत ने उसे 3-1 से जीता था जबकि टी20 सीरीज में भी वह पहला मैच हार गया था लेकिन विराट कोहली की टीम आखिर में 3-2 से जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय जीत की नींव शिखर धवन ने रखी। धवन पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने मंगलवार को यहां 106 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 98 रन की धमाकेदार पारी खेली। कप्तान कोहली ने 56 रन बनाये। केएल राहुल ने नाबाद 62 रन बनाकर फार्म में वापसी की जबकि क्रुणाल पंड्या ने अपने पहले मैच में ही 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन की जोरदार पारी खेली। वह वनडे में अपने पदार्पण मैच में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। इन चारों के कमाल से भारत ने पांच विकेट पर 317 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। जॉनी बेयरस्टॉ ने केवल 66 गेंदों पर 94 रन ठोक दिये जबकि जैसन रॉय ने 46 रन बनाये। दोनों ने पहले विकेट के लिये 14.2 ओवर में 135 रन जोड़े। स्वाभाविक था कि तब इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने जैसन रॉय और बेन स्टोक्स को लगातार ओवरों में आउट किया और इसके बाद कहानी एकदम से बदल गयी।

कृष्णा ने इसके बाद भी शानदार गेंदबाजी जारी रखी और 54 रन देकर चार विकेट लिये। शार्दुल ठाकुर ने महत्वपूर्ण मोड़ पर विकेट लेने की अपनी काबिलियत फिर से दिखायी। उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिये जिनमें बेयरस्टॉ का कीमती विकेट भी शामिल है। भुवनेश्वर कुमार (30 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया। इंग्लैंड की टीम आखिर में 42.1 ओवर में 251 रन पर ढेर हो गयी। या यूं कहें कि इंग्लैंड की टीम दबाव में बिखर गयी जबकि भारत ने फिर से दबाव की परिस्थितियों में खुद को संभाले रखा और आखिर में उसे उसका सकारात्मक परिणाम मिला।

वनडे सीरीज के शानदार आगाज ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप की उम्मीद बंधा दी है। भारत अगर पहले मैच की तरह हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करता है तो फिर विश्व में नंबर एक और मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड के लिये उसे रोकना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल हैं और सैम बिलिंग्स भी फिट नहीं हैं और ऐसे में उसकी परेशानी बढ़ गयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *