नयी दिल्ली। किसी एक कैलेंडर वर्ष में किन्हीं दो टीमों के बीच नौ टेस्ट मैच। सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच ऐसा होने जा रहा है। ये दोनों टीमें इस वर्ष आपस में नौ टेस्ट मैच खेलेंगी। इनमें से चार टेस्ट भारत और पांच टेस्ट इंग्लैंड में खेले जाएंगे।
भारत पहुंच चुकी है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारत पहुंच चुकी है। जो रूट की अगुवाई वाली टीम अभी चेन्नई में पृथकवास पर है।
भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान सीरीज का पहला मैच पांच से नौ फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। सभी खिलाड़ी बायो बबल में हैं और इसलिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है। यही वजह है कि दूसरा मैच भी 13 से 17 फरवरी के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
इसके बाद ये दोनों टीमें अहमदाबाद जाएंगी जहां उसे अगले दोनों टेस्ट मैच सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेलने हैं। इस स्टेडियम का पिछले साल नवीनीकरण किया गया था और अभी इसमें सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के नाकआउट मैच खेले जा रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच इसी स्टेडियम में 24 से 28 फरवरी के बीच होगा जबकि चौथा और अंतिम टेस्ट मैच चार से आठ मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।
पांचों टी20 मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। इनका आयोजन 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को होगा। इसके बाद दोनों टीमें पुणे जाएंगी जहां 23, 26 और 28 मार्च को वनडे खेले जाएंगे।
जुलाई में इंग्लैंड जाएगी भारतीय टीम
भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिये जुलाई में इंग्लैंड जाएगी। इस दौरे की खास बात यह होगी कि भारतीय टीम अपनी ही ‘ए’ टीम के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। इनमें से पहला मैच 21 से 24 जुलाई को वेंटेज रोड और दूसरा मैच 28 से 31 जुलाई को ग्रेस रोड में खेला जाएगा।
इसके बाद पहला टेस्ट मैच चार से आठ अगस्त को नाटिंघम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट (12 से 16 अगस्त) और चौथा टेस्ट (दो से छह सितंबर) लंदन में जबकि तीसरा टेस्ट (25 से 29 अगस्त) लीड्स और पांचवां टेस्ट (10 से 14 सितंबर) मैनचेस्टर में होगा।