IPL finals will be held on 10 November in Dubai – आईपीएल 13 के प्लेऑफ दुबई और अबु धाबी में खेले जाएंगे जबकि फाइनल 10 नवम्बर को दुबई में होगा। पहला क्वालीफायर पांच नवम्बर को पहले और दूसरे नंबर की टीमों के बीच दुबई में खेला जाएगा। छह नवम्बर को अबु धाबी में तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होगा जबकि आठ नवम्बर को अबु धाबी में ही क्वालीफायर एक की पराजित टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच क्वालीफायर दो मुकाबला होगा।
आईपीएल का फाइनल क्वालीफायर एक और क्वालीफायर दो की विजेता टीमों के बीच 10 नवम्बर को दुबई में खेला जाएगा। तीन टीमों का महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट शारजाह में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल चार मैच होंगे जो चार, पांच, सात और नौ नवम्बर को खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में तीन टीमें सुपरनोवास, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स हिस्सा लेंगी। चार नवम्बर को सुपरनोवास और वेलोसिटी, पांच नवम्बर को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स तथा सात नवम्बर को सुपरनोवास और ट्रेलब्लेजर्स का मुकाबला होगा। फाइनल नौ नवम्बर को होगा।