गोवा। जमशेदपुर एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में हैदराबाद एफसी के खिलाफ अपना अजेयक्रम बरकरार रखा है। दोनों टीमों के बीच रविवार को यहां वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए लीग के सातवें सीजन का 69वां मैच गोलरहित ड्रॉ रहा।
जमशेदपुर का आईएसएल के इतिहास में हैदराबाद के खिलाफ यह चौथा मैच था और चारों मैचों में वह अब तक अजेय रहा है। हैदराबाद को सातवें सीजन में 13 मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम अब 18 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। उनकी टीम इस सीजन में पिछले पांच मैचों से अजेय है। जमशेदपुर का 13 मैचों में यह पांचवां ड्रॉ है और टीम अब 14 अंकों के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है।
हैदराबाद एफसी ने शुरू से ही आक्रामक शुरुआत की और नौवें मिनट में ही वह गोल करने के करीब पहुंच गई। जोएल चियानीज को बॉक्स के सेंटर से एरिडेन संटाना से एक पास मिला, लेकिन गोलकीपर टीपी रहेनेश ने चियानीज के शॉट को विफल कर दिया।
हैदराबाद ने हालांकि इसके बाद भी जमशेदपुर पर दबाव बनाना जारी रखा। इसी क्रम में 21वें मिनट में भी हालीचरण नारजारे अपने साथी चियानीज के असिस्ट पर मौका गंवा बैठे और रहेनेश को तीसरी बार बचाव करना पड़ा। पहला हाफ गोलरहित पर समाप्त हुआ।
आईएसएल के इतिहास में हैदराबाद के खिलाफ अब तक अजेय चल रही जमशेदपुर के लिए दूसरा हाफ काफी महत्वपूर्ण होने वाला था। हैदराबाद की टीम इस सीजन में अपने अब तक के अपने 16 में 12 गोल दूसरे हाफ में ही दागे हैं जबकि जमशेदपुर ने 17 में 11 गोल दूसरे हाफ में खाये हैं।
लेकिन निर्धारित समय तक भी दोनों टीमें अपना खाता नहीं खोल पाई और मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया। जमशेदपुर ने इंजुरी टाइम में भी अपना डिफेंस मजबूत रखते हुए आईएसएल में हैदराबाद के खिलाफ अपना अजेयक्रम जारी रखा।