गोवा। हैदराबाद एफसी ने अपने शानदार डिफेंस के दम पर शनिवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे मुंबई सिटी एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में उसके विजय अभियान पर रोक लगायी।
इस ड्रॉ के बावजूद भी मुंबई सिटी 11 मैचों में 26 अंकों के साथ मजबूती से तालिका में शीर्ष पर विराजमान है। मुंबई का यह दूसरा ड्रॉ है और उसने अब तक आठ मैच जीते भी हैं। हैदराबाद को 11 मैचों में चौथी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम है। मुंबई सिटी पिछले नौ मैचों से सभी मैचों में गोल करते हुए आ रही थी, लेकिन हैदराबाद ने इस बार उसे ऐसा नहीं करने दिया।
हैदराबाद ने पहले हाफ से मुम्बई को कड़ी टक्कर दी और कुछ बेहतरीन मौका बनाकर उसकी मजबूत रक्षापंक्ति को चुनौती भी दी। हैदराबाद ने मैच की शुरुआत जोरदार हमले के साथ की। दूसरे मिनट में लिस्टन कोलाको द्वारा किए गए हमले को मुम्बई की टीम नाकाम करने में सफल रही लेकिन उसे इस बात का संकेत मिल गया कि विपक्षी टीम के इरादे नेक नहीं हैं।
बाद में हालांकि मुम्बई ने खेल पर नियंत्रण हासिल करते गेंद को लगातार अपने पास रखा लेकिन हैदराबाद के डिफेंस ने इस दौरान उसे किसी बड़े हमले का मौका नहीं दिया। मुम्बई ने 12वें मिनट में हमला किया था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।
हैदराबाद ने 16वें मिनट में जवाबी हमला किया और इस हमले के केंद्र में एक बार फिर कोलाको रहे लेकिन अमरिंदर सिंह ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। हैदराबाद 33वें मिनट में गोल करने के बेहद करीब थी लेकिन अमरिंदर ने बिल्कुल सामने से जोएल चियानीसी के शाट को रोकते हुए मुम्बई के पिछड़ने से बचा लिया।
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद मुंबई सिटी भाग्यशाली रही कि उसके कप्तान अमरिंदर सिंह की गलती के बावजूद रेफरी ने हैदराबाद को पेनाल्टी नहीं दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने लगातार प्रयास किये लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।