मैन ऑफ द मैच जितेन्द्र कुमार (83), अमन मिश्रा (42) और योगेश रावत (3/33) के शानदार प्रदर्शन के चलते एम एम स्पोर्ट्स (239/10) ने वारियर्स क्लब (203/10) को हराकर मनोज सोनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।
ओम श्री साई क्रिकेट मैदान पर पहले खेलते हुए एम एम स्पोर्ट्स की टीम 34.4 ओवर में 239 रन बना कर आउट हो गई जिसमें जितेन्द्र कुमार (83), शुभम गंगवाल (49) तथा अमन मिश्रा ने 42 रनों की पारी खेली।
वारियर्स की तरफ से सुधांशु रावत ने 4 और पंकज सिंह व कृष्णा रावत ने 2-2 विकेट चटकाए। जबाब में वारियर्स की टीम के लिए सचिन कुशवाहा (69) और कृष्णा रावत (41) ने रन बनाए। एम एम स्पोर्ट्स की तरफ से योगेश रावत (3/33),नीरज चौधरी (2/13) और अंकित मौर्य (2/23) सफल गेंदबाज रहे। जितेन्द्र को क्रैगबज मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के चेयरमैन संजय सिंह ने प्रदान किया।