Junior world wrestling championship canceled – बेलग्राद में होने वाली जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप कोरोना महामारी के चलते मौजूदा हालात के कारण रद्द कर दी गयी है। कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने अपनी बैठक में फैसला किया कि मौजूदा हालात चैंपियनशिप को आयोजित कराने के लिए अनुकूल नहीं हैं इसलिए जूनियर विश्व चैंपियनशिप को रद्द किया जा रहा है।
जहां तक इस साल बेलग्राद में होने वाली सीनियर चैंपियनशिप का सवाल है 70 फीसदी भागीदार देशों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है जिससे 12 से 20 दिसम्बर तक होने वाली इस चैंपियनशिप की संभावना बनी हुई है लेकिन इसका आयोजन भी आगे के हालात पर निर्भर करेगा।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की कार्यकारी समिति छह नवम्बर को फिर अपनी बैठक करेगी और हालात का जायजा लेने के बाद सीनियर चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर अंतिम फैसला लेगी।