Kavya and Shrestha’s great performance in turf youth cricket – काव्या पांडेय (3/13)) और श्रेष्ठ यादव ((52)) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोहतक रोड जिमखाना (156/6)) ने उदय भान अकादमी (156/10) को सो,वार को चार विकेट से हराकर टर्फ यूथ कप अंडर- 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया।
काव्या पांडेय को यस जी मैन ऑफ द मैच और देव बत्रा को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उदय भान अकादमी 39.4 ओवर में 156 रन बना कर आउट हो गई जिसमें देव बत्रा (42) और मनन भारद्वाज (38) ने रन बनाए। रोहतक रोड की तरफ से काव्या पांडेय (3/23), युग गुप्ता (2/22) और अभिषेक कुमार (2/30) सफलतम गेंदबाज रहे।
जबाब में रोहतक रोड की टीम ने श्रेष्ठ यादव (52) और प्रथम गोसाई (23 नाबाद) की मदद से लक्ष्य को 38.3 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। उदय भान अकादमी के लिए मनन भारद्वाज (2/17) और अरनव धवन (2/30) विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।