LB Shastri wins Sharma’s cricket with a century from Tejas – दिल्ली अंडर-19 खिलाड़ी विकेटकीपर तेजस दहिया के तूफानी शतक (111 रन, 76 गेंद, 10 चौके और पांच छक्के) और विकास दीक्षित (53) की शानदार बल्लेबाजी तथा अरुण पुंडीर (3/24 की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत एल बी शास्त्री क्लब ने रवि ब्रदर्स क्लब को 89 रनों से हराकर स्पोर्ट सन आल इंडिया बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल कर ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया।
तेजस दहिया को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार डीडीसीए के नव निर्वाचित डायरेक्टर अशोक शर्मा ने प्रदान किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एल बी शास्त्री की टीम 39.5 ओवर में 263 रन बनाकर आउट हो गयी। तेजस दहिया ने 111 और विकास दीक्षित ने 53 रन बनाये। रवि ब्रदर्स की तरफ से सक़लैन हैदर ने तीन और आयुष डिसूजा ने दो विकेट लिए। जवाब में रवि ब्रदर्स की टीम 29.2 ओवर 152 रन बनाकर सिमट गयी। सिद्धांत डोगरा ने 43 और आयुष डिसूजा ने 22 रन की पारी खेली। एल बी शास्त्री क्लब की तरफ से अरुण पुंडीर ने तीन और हिमांशु भाटी ने दो विकेट हासिल किये।