Mishra Sports wins with Ayush’s explosive century – आयुष कुमार के विस्फोटक शतक (141 रन, 15 चौके और 10 छक्के) और आलोक प्रकाश (5/11) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मिश्रा स्पोर्ट्स अकादमी ने वारियर्स अकादमी आगरा को 41 रनों से हरा कर मनोज सोनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मिश्रा स्पोर्ट्स की टीम 35.1 ओवर में 248 रन बना कर आउट हो गई जिसमें आयुष कुमार (141),आलोक प्रकाश (26), शशांक गुप्ता (19) और 12 वर्षीय राज वीर बाम्बी ने 11 रन बनाए। वारियर्स अकादमी की ओर से कृष्णा रावत (5/52), पंकज सिंह (2/38) और आयुष पचौरी (2/27) सफल गेंदबाज रहे।
जबाब में वारियर्स अकादमी की टीम आलोक प्रकाश (5/11) और तनीश कोहली (2/28) की शानदार गेंदबाजी के सामने 33.4 ओवर में 207 रन बना कर आउट हो गई जिसमें उत्कर्ष सिंह (74), सचिन कुशवाहा (47) और आयुष पचौरी (42) ने रन बनाए।