Mumbai City FC team again on track to win

फिर जीत की पटरी पर लौटी मुम्बई सिटी एफसी टीम

गोवा। मुम्बई सिटी एफसी जीत की पटरी पर लौट आई है। उसने बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में केरला ब्लास्टर्स को 2-1 से हराया।

मुम्बई को अपने पिछले मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से 2-1 से हार मिली थी। यह हार उसे 12 मैचों के बाद मिली थी। अब मुम्बई अपने 15वें मैच में कुल 10वीं जीत हासिल कर 33 अंकों के साथ 11 टीमों की तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।

दूसरी ओर, ब्लास्टर्स को 16 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा। ब्लास्टर्स के 15 अंक हैं और वह तालिका में नौवें स्थान पर है।

भारत के इंटरनेशनल खिलाड़ी सहल अब्दुल समद की कार्नर किक पर विंसेंट गोमेज ने 27वें मिनट में गोल करते हुए ब्लास्टर्स को 1-0 की बढ़त दिलाई, जिसे उसने पहले हाफ की समाप्ति तक बरकरार भी रखा।

मैच का पहला बड़ा मौका हालांकि मुम्बई के हिस्से 11वें और फिर 15वें मिनट में आया था लेकिन दोनों ही मौकों पर एडम लाफोंड्रे के कमजोर शाट के कारण ये स्वर्णिम मौके टेबल टापर्स के हाथों से निकल गए।

मुम्बई ने 25वें मिनट में भी एक अच्छा मूव बनाया था लेकिन युवा राहुल केपी की मुस्तैदी कारण ब्लास्टर्स इस हमले को नाकाम करने में सफल रहे। पहला गोल करने के दो मिनट बाद ही ब्लास्टर्स अपनी बढ़त दोगुनी करने के करीब थे लेकिन अमरिंदर सिंह की मुस्तैदी मुम्बई के काम आई और वह मैच में बना रहा।

दूसरे हाफ की शुरुआत धमाकेदार हुई। मुम्बई ने 47वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। मुम्बई के लिए यह गोल बिपिन सिंह ने किया। बिपिन ने इस सीजन का अपना दूसरा गोल करते हुए मैच में मुम्बई की वापसी सुनिश्चित की।

राहुल केपी ने 50वें मिनट में ब्लास्टर्स के लिए मौका बनाया लेकिन उनका कमजोर शाट अमरिंदर सिंह को छका नहीं सका। 60वें मिनट में समद के क्रास पर राहुल केपी ने हेडर के जरिए गोल करना चाहा लेकिन अमरिंदर ने एक बार फिर उनका हमला नाकाम कर दिया।

कोस्टा नामोइनेस ने 65वें मिनट में एक बड़ी गलती कर दी। उनकी इस गलती पर रेफरी ने ब्लास्टर्स के खिलाफ पेनाल्टी दी। इस पेनाल्टी पर 67वें मिनट में गोल करते हुए लाफोंड्रे ने मुम्बई को 2-1 से आगे कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *