July 7, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

राष्ट्रीय पहलवान सूरमा सुर्खियों में , बांट रहा राशन।

National wrestler Surma is in the headlines, distributing ration

हमारे संवाददाता

महामारी के दौर में राजधानी के अधिकतर निवासी अपने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहें है। इसके बावजूद कुछ ऐसी संस्थाएं भी है, जिनमें लोग गरीब और असहायो की हिम्मत तो बढा ही रहे है साथ में उनकी खाने-पीने के सामान देकर उनकी मदद कर रहें हैं। ऐसा ही एक राष्ट्रीय स्तर का पहलवान राहुल सूरमा भी है।

राहुल सूरमा रोहताश नगर की छोटी-छोटी गलियों में जाकर जरूरतमंदों को उनकी जरूरतों के हिसाब से मदद करने में लगे हुए है। वह गली मौहल्लों में आक्सीजन,दवा, दूध, नाश्ते का इंतजाम कर रहें है। करीब 15 से 20 युचा पिछले कई महीनों से उनका साथ दे रहें है।
इस बाबत जब राहुल से बातचीत की तो पता चला की वह राष्ट्रीय स्तर का पहलवान है।

शाहदरा में युवाओं को गलत संगत से बचाने के लिए दंगल का आयोजन भी करता है। राहुल ने बताया कि उसने यह कार्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता से प्रेरित होकर किया है। जिसके तहत वह स्थानीय आरडब्लूए और समाज सेवियों के साथ राशन लेकर सुबह ही रोहताश नगर, उस्मानपुर, प्रतापपुरा,मोहन पार्क, ज्वाला नगर तथा उसके आसपास के इलाकों में निकल पड़ता है। जहां भी गरीब बस्ती या लोग मिले उनको राशन, दूध, दाल सब्जी देता है। इसके अलावा माक्स, सेनिटाइजर, साबनु आदि भी वितरित करटीआ है।

राहुल ने बताया कि उनका ग्रुप रात में सेनिटाइजर लेकर स्थानीय मंदिरों और पार्को को भी सेनिटाइज करने का काम करता है, जहां पर लोग अक्सर एकत्रित होते रहते है। उसने बताया कि वह लोगों को कोरोना जैसी महामारी से कैसे बचा जाए, उसकी जानकारी भी लोगों तक पहुंचाने का काम करते है। युवा टीम में उनके साथ स्थानीय लडकों में विक्की,,निश्चल,आनंद यादव, कपिल अरोडा, मोहित, निशु मोहित गोयल आदि युवा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *