ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका का तीन टेस्ट मैचों का दौरा स्थगित करने के साथ ही न्यूज़ीलैंड ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है जबकि फाइनल की दूसरी टीम के लिए मुकाबला भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिमट गया है। फाइनल जून में इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया के यह सीरीज नहीं खेलने से न्यूज़ीलैंड ने फाइनल में स्थान बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन में भारत से हार के बाद तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गया है जबकि भारत पहले और न्यूज़ीलैंड दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के 69.2 प्रतिशत अंक हैं जबकि न्यूज़ीलैंड के 70 प्रतिशत और भारत के 71.7 प्रतिशत अंक हैं।
न्यूज़ीलैंड की चैंपियनशिप में सीरीज पूरी हो चुकी हैं और उसके अंक उतने ही रहने हैं। ऑस्ट्रेलिया अब न्यूज़ीलैंड से आगे नहीं जा सकता है। भारत को पांच फरवरी से इंग्लैंड से चार टेस्टों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के परिणाम से भारत की फाइनल की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है।
फाइनल में जगह बनाने के लिए तीन टीमों की स्थिति:
ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया के लिए स्थिति तभी बन सकती है जब भारत और इंग्लैंड के सीरीज में बराबर अंक रहें और उनका प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया के 69.17 प्रतिशत से नीचे गिर जाए तभी ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में पहुंच सकता है। यह तभी होगा जब सीरीज ड्रा रहे या इंग्लैंड 1-0, 2-0 या 2-1 के अंतर से जीते या फिर भारत 1-0 के अंतर से जीते।
भारत: भारत को ऑस्ट्रेलिया से आगे रहने के लिए 70 अंकों की जरूरत होगी यानी उसे सीरीज में दो टेस्ट जीतने होंगे और एक ड्रा खेलना होगा जिससे उसे 70 अंक मिलेंगे। भारत 3-0, 3-1 या 4-0 से जीता तो और भी बेहतर है।
इंग्लैंड: इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से आगे जाने के लिए चार टेस्टों से 87 अंकों की जरूरत है। इसके लिए उसे तीन टेस्ट जीतने होंगे जो भारत में उसके इतिहास को देखते हुए काफी मुश्किल काम लगता है। भारत में एक सीरीज में तीन टेस्ट जीतने वाली आखिरी टीम वेस्ट इंडीज थी जिसने 1983-84 में यह काम किया था।