गोवा। नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जमशेदपुर एफसी को हराकर फिर से जीत की राह पकड़ी लेकिन एफसी गोवा ने एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) को अंक बांटने के लिये मजबूर किया।
आईएसएल में रविवार को दो मैच खेले गयें इनमें से पहले मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हराया। दिन का दूसरा मैच एफसी गोवा और एटीकेएमबी के बीच 1-1 से ड्रा रहा।
हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट युनाइटेड की इस जीत में आशुतोष मेहता ने 36वें और देशोर्न ब्राउन सीनियर ने 61वें मिनट में गोल किए। फेडरिको गालेगो ने इन दोनों गोल में मदद की जमशेदपुर के लिए एकमात्र गोल पीटर हार्टले ने 89वें मिनट में किया।
नॉर्थईस्ट की पिछले सात मैचों के बाद यह पहली और सीजन की तीसरी जीत है। हाईलैंडर्स के अब 12 मैचों से 15 अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, जमशेदपुर को लगातार तीसरी और इस सीजन में 12 मैचों में पांचवीं हार झेलनी पड़ी हैं। टीम अब 13 अंकों के साथ आठवें नंबर पर खिसक गई है।
पंडिता ने दिलायी एफसी गोवा को बराबरी
सुपर-सब इशान पंडिता द्वारा 85वें मिनट में किए गए शानदार गोल की बदौलत एफसी गोवा ने मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 1-1 की बराबरी पर रोका।
तीन बार के चैम्पियन एटीकेएमबी ने 75वें मिनट में इदु गार्सिया द्वारा फ्रीकिक पर किए गए गोल की मदद से बढ़त ली थी लेकिन 80वें मिनट में एलेक्सजेंडर जेसुराज की जगह मैदान पर आए पंडिता ने अपने आगमन के पांच मिनट बाद ही कमाल करते हुए गोवा के लिए संजीवनी सरीखा गोल कर दिया।
गोवा का यह 12वां और एटीकेएमबी का 11वां मैच था। एटीकेएमबी सीजन के इस तीसरे बराबरी के मुकाबले के बावजूद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मजबूती से काबिज है। उसके खाते में 21 अंक हैं। गोवा के खाते में 19 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। गोवा ने सीजन का अपना चौथा ड्रा खेला है।