31वां अखिल भारतीय ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट एक अप्रैल से राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान, पीतम पूरा में शुरू होने जा रहा है। इस बार 22 टीमों ने खेलने की पुष्टि कर दी है। जो टीमें शिरकत कर रही हैँ वे हैं:- गत विजेता हरियाणा क्रिकेट एकडेमी (झज्जर, हरियाणा), उप विजेता लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब, सोनेट क्रिकेट क्लब, रोहतक रोड जिमखाना, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल, रण स्टार क्रिकेट क्लब, एस एस स्पोर्ट्स, कोलाज स्पोर्ट्स क्लब, सहगल क्रिकेट क्लब, इंडियन नेवी (विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश), रवि ब्रदर्स, दिल्ली कोल्ट्स, वंडर्स क्लब (नोएडा), संस्कार क्रिकेट एकडेमी, स्पोर्ट्स क्यूब एकडेमी (गुरुग्राम), टी अरोहा टाइगर्स, दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट एकडेमी, सेठी स्पोर्ट्स, एमिल, यंग क्रिकेटर्स व वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकडेमी।
उद्घाटन मैच स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट एकडेमी व सेठी स्पोर्ट्स के मध्य खेला जाएगा। विजेता टीम को व्यक्तिगत पुरस्कारों के अतिरिक्त डेढ़ लाख रुपये का नगद इनाम व उप विजेता टीम को व्यक्तिगत पुरस्कारों के अतिरिक्त एक लाख रूपए का नगद इनाम भी दिया जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन बी सी सी आई के पूर्व अध्यक्ष सी के खन्ना के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। यह टूर्नामेन्ट पहली बार 1988 में रानी बाग़ के रेलवे मैदान पर शुरू हुआ था। यह जानकारी टूर्नामेंट के सचिव प्रमोद सूद ने दी।