July 7, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

राहुल सूरमा पहलवान अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

Rahul Surma wrestler All India Wrestling Federation nominated Delhi Pradesh President

Rahul Surma wrestler All India Wrestling Federation nominated Delhi Pradesh President – नई दिल्ली- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ( रजिस्टर्ड) की वार्षिक कार्यकारिणी बैठक कनॉट प्लेस में ऐतिहासिक हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुई जिसमे दिल्ली प्रदेश के कार्यकारिणी चुनाव में राहुल सूरमा पहलवान को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

राहुल सूरमा अपने समय के राष्ट्रीय चैंपियन पहलवान भी रहे हैं। इस वर्ष महासंघ के द्वारा साप्ताहिक, मासिक और भारत केसरी दंगल भी करवाने की रूपरेखा पर चर्चा हुई। इस बैठक में महंत वैभव शर्मा, सुरेंद्र कालीरमण एडवोकेट, प्रशांत रोहतगी, तरूण चौधरी, संजीव जून, धीरज गुरुग्राम, सतपाल सांगवान, बब्बा पहलवान, प्रियव्रत पुरी, महाराज सतीश पिलाना, महेश चंद शर्मा, अजय पंडित, नदीम पहलवान, सूरज जायसवाल, विष्णु मिश्रा आदि शामिल हुए। इस आयोजन में गुरु उस्ताद का स्वागत भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *