रेलवे ने नोएडा स्टेडियम में आयोजित 65 वीं पुरुष फ्रीस्टाइल सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप जीत ली है जबकि सेना दूसरे स्थान पर और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा।
दो दिवसीय फ्रीस्टाइल चैम्पियनशिप शनिवार से शुरू हुई और रविवार को समाप्त हुई। दोनों दिन पांच – पांच भार वर्गों में मुकाबले हुए। रेलवे ने 5 स्वर्ण, 3 रजत एवम 3 कांस्य पदक के साथ 192 अंक अर्जित कर टीम चैम्पियनशिप जीती। सेना ने 162 अंकों के साथ दूसरा और हरियाणा ने 138 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे के महाप्रंबधक आशुतोष गंगल और विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार खंडेलवाल, अध्यक्ष उत्तर रेलवे खेल कूद संघ को रेलवे बोर्ड के अधिकारी रविन्द्र ने स्मृति चिन्ह एवम प्रतियोगिता आयोजित समिति के अध्यक्ष जी एन सिंह ने अंग वस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया। महाप्रबंधक ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहना कर पुरस्कृत किया और विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। रेलवे टीम के चैंपियनशिप जीतने पर रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के महासचिव प्रेमचंद लोचब ने भारतीय रेलवे की टीम को बधाई दी।
65 किग्रा के मुकाबले में हरियाणा के रोहित ने सर्विसेस के श्रवण को हराकर स्वर्ण पदक जीता। श्रवण को रजत से संतोष करना पड़ा। सर्विसेस के अमित और हरियाणा के अनुज को कांस्य पदक मिला। 70 किग्रा में रेलवे के विशाल कालीरमन ने रेलवे के ही प्रवीण को हराकर स्वर्ण जीता। प्रवीण के हिस्से में रजत आया। सर्विसेस के करण और हरियाणा के सुशील को कांस्य पदक मिला।
रेलवे के राहुल राठी ने रेलवे के ही प्रीतम को हराकर स्वर्ण जीता। सर्विसेस के वीरदेव गुलिया और प्रदीप को कांस्य पदक मिला। 86 किग्रा में दिल्ली के प्रवीण चाहर ने महाराष्ट्र के वेटल को हराकर स्वर्ण जीता। रेलवे के दीपक और सर्विसेस के संजीत ने कांस्य पदक जीता। 97 किग्रा में रेलवे के सत्यव्रत कादियान ने सर्विसेस के मोनू को हराकर स्वर्ण जीता। हरियाणा के सुमित गुलिया और दिल्ली के आशीष को कांस्य जीता।
शनिवार को 57 किग्रा वर्ग में सर्विसेस के पंकज ने स्वर्ण पदक और हरियाणा के अमन ने रजत पदक जीता। इसी वर्ग में दिल्ली के राहुल और हरियाणा के शुभम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 61 किलोग्राम वर्ग में सर्विसेज के रविंदर ने सोना जीता और महाराष्ट्र के सूरज को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। रेलवे के नवीन और सर्विसेस के सोनबा तानाजी को कांस्य पदक मिला।
चैम्पियनशिप के 74 किलोग्राम वर्ग में पंजाब के संदीप सिंह ने दिग्गज पहलवानों के बीच स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि रेलवे के जितेन्द्र को रजत मिला। हरियाणा के अमित धनखड़ और विजय ने इस श्रेणी में संयुक्त रूप से कांस्य पदक हासिल किया।
वहीं 92 किलोग्राम वर्ग में रेलवे के प्रवीण ने स्वर्ण पदक जीता जबकि महाराष्ट्र के पृथ्वीराज को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसी श्रेणी में पंजाब के लवप्रीत सिंह और रेलवे के गाेपाल यादव को कांस्य पदक मिला। 125 किलोग्राम वर्ग में रेलवे के सुमित ने स्वर्ण पदक जीता और हरियाणा के दिनेश धनखड़ ने रजत पदक जीता। हरियाणा के प्रत्यक्ष और राजस्थान के अनिल कुमार को कांस्य पदक मिला।