बंगाल रणजी खिलाड़ी रमेश प्रसाद (4/15), इंडिया ए खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (60 नाबाद, 34 गेंद, 11 चौके और 2 छक्के), यूसुफ अंसारी (3/9) और प्रियाश आर्या (37 नाबाद) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली चैलेंजर्स (107/1) ने लाइव स्पोर्ट्स (103/10) को 9 विकेट से पराजित कर प्रथम इवेंटन्यूअर्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट मे अपनी पहली जीत दर्ज की। रमेश प्रसाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।