July 28, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

रवि ब्रदर्स ओम नाथ सूद क्रिकेट में विजयी

Ravi Brothers Om Nath Sood Wins Cricket

कुलदीप रावत के शानदार हरफनमौला खेल (नाबाद 48 रन, दो छक्के, छह चौके, 34 गेंदे व 34 रनों पर चार विकेट), अभिषेक गुप्ता के 52 रनों व बोबी यादव की घातक गेंदबाजी (27 रनों पर चार विकेट) की बदौलत रवि ब्रदर्स (40 ओवरों में 9 विकेट पर 221 रन) ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान, पीतम पुरा में खेले जा रहे 30वें अखिल भारतीय ओम नाथ सूद मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट एक रोमांचकारी मैच में क्वेटा डी ए वी क्रिकेट अकादमी (34.5 ओवरों में 197 रन) को 31 गेंद शेष रहते हुए 24 रनों से हरा दिया।

पराजित टीम की ओर से सकलैन हैदर ने पहले तो 33 रनों पर तीन विकेट लिए फिर बल्ले से कमाल दिखाते हुए मात्र 81 गेंदों पर 5 छक्कों व तेरह चोकों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली।क्वेटा डी ए वी अकादमी के विकेट कीपर साहिल सिंह ने भी पांच शिकार लिए। मुख्य अतिथि एम एस खान ने कुलदीप रावत को स्पोर्ट्सन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया जबकि सकलैन हैदर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *