Ravindra Cricket Academy defeated the PMG Cricket Academy by six wickets to enter the semi-finals of the under-17 Grindtech cricket tournament – कप्तान रजनीश दादर के बेहतरीन हरफनमौला खेल (2/29 और 44 नाबाद) तथा सोहेल खान के आकर्षक नाबाद 72 रनों की बदौलत रविंद्रा क्रिकेट एकेडमी ने पीएमजी क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से हराकर अंडर- 17 ग्रिंडटेक क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पीएमजी क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाये जबकि रविंद्रा क्रिकेट एकेडमी ने 33.1 ओवर में चार विकेट पर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच का आकर्षण रजनीश और सोहेल के बीच पांचवे विकेट के लिए 100 रनों की नाबाद साझेदारी रही। स्पोर्ट्सन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रजनीश दादर को प्रदान किया गया।