robin-bisht-and-rohan-great-batting-winning-innings-for-hari-singh-academy

रॉबिन बिष्ट और रोहन की शानदार बल्लेबाजी

Robin Bisht and Rohan’s great batting winning innings for Hari Singh academy – राजस्थान रणजी खिलाड़ी रॉबिन बिष्ट (88 नाबाद 80 गेंद 10×4,1×6) और रोहन राणा (46) के बीच तीसरे विकेट की साझेदारी मे बने 84 रनों की मदद से हरि सिंह अकादमी (196/3) ने सिटी अकादमी (194/10) को 7 विकेट से पराजित कर स्पोर्ट सन बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मे अपनी पहली जीत हासिल की। रॉबिन बिष्ट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटी अकादमी की टीम रेलवे रणजी खिलाड़ी प्रथम सिंह (104) और विकास टोकस (27) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 37.3 ओवर मे 194 रन बना कर आउट हो गई। हरि सिंह अकादमी की तरफ से सलिल मल्होत्रा, हर्षित, रजत ने 2-2 विकेट और रिक्की चोपड़ा ने एक विकेट लिया।

जबाब मे हरि सिंह अकादमी की टीम ने रॉबिन बिष्ट (88 अविजित), रोहन राणा (46), मानव गोयल (27 अविजित) और सलिल मल्होत्रा (20) के सहयोग से टार्गेट को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिटी की ओर से विकास, प्रथम और सक्षम ने एक एक विकेट लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *