July 6, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

रोशन सेठी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 25 नवंबर से

Roshan Sethi Memorial Cricket Tournament

Roshan Sethi Memorial Cricket Tournament starts from 25 November – वेटरन खेल पत्रकार रोशन लाल सेठी की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन मैच 25 नंवबर को खेला जाएगा। इस अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी और सारे मुकाबले मंदिर मार्ग ग्राउंड पर खेले जाएंगे। 

भारतीय हिंदी खेल पत्रकारिता के पितामह रहे रोशन सेठी जी से जुड़ी कई कहानियां हैं, कई यादें, कई बातें हैं। उन्हीं यादों को एक मंच पर साझा करने के मकसद से दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट असोसिएशन (डीएसजेए) के सानिध्य में पंकज ग्रुप एक अंडर-19 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। यह महज एक टूर्नामेंट नहीं होगा, यह एक नई परंपरा की शुरुआत होगी उन खेल पत्रकारों को सम्मान देने की जिन्होंने अपनी खास लेखों व रपटों से हजारों खिलाड़ियों के करियर को पंख दिए। भाग लेने को इच्छुक टीमें 8920178721, 9212976570 पर संपर्क कर सकते हैं।

1 thought on “रोशन सेठी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 25 नवंबर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *