Sahil and Shivang perform well in the turf youth cup – साहिल विल्सन (2/17और 34 नाबाद) तथा शिवांग शर्मा (4/9) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेलीफंकन क्लब (70/3) ने उदय गुप्ते अकादमी (69/10) को सात विकेट से हरा कर टर्फ यूथ कप अंडर- 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
साहिल विल्सन को यस जी मैन ऑफ द मैच और शिवांग शर्मा को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उदय गुप्ते अकादमी की टीम 26.2 ओवर में 69 रन बना कर आउट हो गई जिसमें काव्या गुप्ता ने 30रन बनाए।
टेलीफंकन के लिए शिवांग ने चार और साहिल विल्सन, राहुल शौकीन तथा रौनक ने दो- दो विकेट लिए। जबाब में टेलीफंकन ने साहिल विल्सन (34 अविजित) की बदौलत लक्ष्य को सिर्फ 12 ओवर में तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।