Sarthak Ranjan’s explosive century with SRK champion – दिल्ली रणजी खिलाडी सार्थक रंजन के विस्फोटक शतक (42 गेंदों पर 14 चौके आठ छक्के की मदद से बनाये गए 115 नाबाद) और गोविन्द मित्तल (36 रन देकर चार विकेट) की सटीक गेंदबाजी की बदौलत एसआरके टेक्नोलॉजी ने डी एस अकादमी को दस विकेट से पराजित कर वन डे ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया।
वंडर्स क्लब मैदान पर खेले गए एस फाइनल मैच में पहले खेलते हुए डी एस अकादमी की टीम यश गर्ग के 60 रनो की बदौलत 36.4 ओवर में 138 रन बनाकर आउट हो गयी। एस आर के की तरफ से गोविन्द मित्तल ने चार, रजत चौधरी ने तीन और अरविन्द वर्मा ने दो विकेट लिए। जवाब में एस आर के (140/0/11.4) ने सार्थक रंजन 115 अविजित और ऋषभ 22 नाबाद की बदौलत टारगेट को बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। सार्थक को उनकी विस्फोट सेंचुरी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।