भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उत्तरी क्षेत्र की अखाड़ा योजना के तहत राजधानी के ऐतिहासिक गुरु हनुमान अखाड़े में 19-20 नवंबर को चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा जिसमें 20 प्रतिभाशाली बाल पहलवानों का चयन होगा।
गुरु हनुमान अखाड़े के संचालक और द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव ने बताया कि इस चयन ट्रायल में 8-16 वर्ष तक के पहलवान हिस्सा ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने वाले पहलवानों के लिए अपने साथ अपना आधार कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र, कुश्ती का राज्य और राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणपत्र तथा छह पासपोर्ट साइज के फोटो लाना अनिवार्य होगा। चयन ट्रायल में पहलवानों का जनरल टेस्ट और कुश्ती टेस्ट लिया जाएगा। इन दो टेस्टों के आधार पर ही 20 पहलवानों का चयन गुरु हनुमान अखाड़े के लिए किया जाएगा। महासिंह ने बताया कि चयनित पहलवानों को हर महीने एक हजार रुपये, स्पोर्ट्स किट और कुश्ती प्रतियोगिताओं के समय भत्ता साई की तरफ से दिया जाएगा।