Taranjeet Kaur of Delhi became the best athlete in the girls category

दिल्ली की तरनजीत कौर बालिका वर्ग में बनी बेस्ट एथलीट

दिल्ली की तरनजीत कौर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित टी टी नगर स्टेडियम में बुधवार को समाप्त हुई 18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अंडर 20 में बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट चुना गया जबकि हरियाणा के अमित खत्री बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट बने। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 169 अंक हासिल कर हरियाणा ओवरऑल चैम्पियन बना। बालक एवं बालिका टीम चैम्पियनशिप भी हरियाणा के नाम रही। हरियाणा 11 स्वर्ण, 10 रजत और 4 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा। तमिलनाडु को 5 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ द्वितीय तथा केरल 3 स्वर्ण, 3 रजत और एक कांस्य पदक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रहा।

दिल्ली की तरनजीत कौर ने महिला वर्ग की 200 मीटर स्पर्धा 24.11 सेकेंड में जीती। हरियाणा के अमित खत्री ने 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा 40:40.97 सेकेण्ड के समय में रेस पूरी कर मीट रिकार्ड बनाया। बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में राजस्थान की खिलाड़ी चात्रू गुमनरम ने 9:45.87 सेकेण्ड का समय लेकर नया मीट रिकार्ड बनाया।

17 साल के खत्री ने 40 मिनट 40.97 सेकेंड का समय लेकर जीत हासिल की और अंडर-20 श्रेणी में देश भर के सर्वश्रेष्ठ पैदल चाल एथलीट रहे, हालांकि वह अक्षदीप सिंह के 2018 में रांची में बनाए 40 मिनट 37.78 सेकेंड का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। राजस्थान की हैमर थ्रोअर 19 साल की भगवती चौधरी केवल कुछ ही सेंटीमीटर से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। भगवती ने 52.33 मीटर तक थ्रो फेंकी जो जुलाई 2009 में लखनऊ में सीमा झाखड़ के रिकॉर्ड से कुछ ही पीछे थी।

तमिलनाडु के ट्रिपल जम्पर प्रवीण चिथरावेल ने मार्च 2019 के बाद पहली बार 16 मीटर की दूरी पार की और 16.01 मीटर के साथ जीत हासिल की। राजस्थान की चात्रू गुमनरम ने 3000 मीटर में नया रिकॉर्ड बनाया। उसने नौ मिनट 45.87 सेकेंड में 3000 मीटर की दौड़ पूरी कर महाराष्ट्र की संजीवनी यादव के 2014 में चेन्नई में बनाए गए नौ मिनट 47.28 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मध्य प्रदेश के सुनील डावर ने 5000 मीटर दौड़ जीतकर 1500 और 5000 मीटर का डबल पूरा किया। सुनील ने 5000 मीटर की स्पर्धा में 14 मिनट 45.78 सेकेंड में पूरी की। कर्नाटक के अभिन्न देवाडिगा ने पुरुष 200 मीटर स्पर्धा 21.50 सेकेंड में जीती।

समापन समारोह में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने कहा कि भोपाल में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कोरोना काल का सबसे सफल और सुव्यवस्थित आयोजन है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकाल के पालन के साथ इस चुनौतीपूर्ण आयोजन को मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से पूरा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *