मैन ऑफ द मैच तन्मय के 47 रनों (2 छक्के, 5 चौके, 37 गेंदे), सौरभ के 32 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से बने आकर्षक 45 रनों, अमित वाधवा के 30 रनों, आर्यन के नाबाद 23 रनो, अंकुर भाटिया की घातक गेंदबाजी एक रन पर दो विकेट, विनोद गोयल (2/18) व नीतीश मेहरा (2/20) की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत टीम अमेजिंग ने टीम लायंस एकादश को 41 रनों से हराकरएक डी एम गुडविल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले खेल कर टीम अमेजिंग ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 184 रन बनाए। 185 रनों के लक्ष्य को पाने के उद्देश्य से उतरी टीम लायंस एकादश 19.5 ओवरों में 143 रन ही बना सकी। सनी मेहंदीरत्ता ने 35 रन बनाए। मुख्य अतिथि जितेंद्र अरोड़ा ने तन्मय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।