July 7, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

मनु के पंजे से जीती टीम बड़राइजर्स

Team Badrisers won with Manu's claws

कप्तान एवं मैन ऑफ द मैच मनु मेहता की घातक गेंदबाजी (26 रन पर पांच विकेट) और विकेटकीपर बल्लेबाज वंश मेहरा के 51 गेंदों पर तीन छक्कों व 9 चौकों की मदद से बनाए गए आतिशी 76 रनों की बदौलत टीम बड़राइजर्स ने दूसरे एल डी एम गुडविल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम लायंस एकादश को 56 रनों से हरा दिया।

टीम बड़राइजर्स ने 20 ओवर में 184 रन बनाये और लायंस एकादश को 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन पर रोककर 56 रनों से जीत हासिल की। पराजित टीम की ओर से अमित ने 52 रन बनाए और दो विकेट भी लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *