सिडनी। आस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम के चोटिल खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा भी शामिल हो गये हैं। तीसरे टेस्ट मैच में चोट लगने के कारण वह सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
जडेजा के बायें हाथ के अंगूठे में चोट लगी है जिसके कारण वह आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाये। जडेजा ने मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी थी।
जडेजा तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोटिल हो गये थे। उनका स्कैन कराया गया जिससे पता चला कि उनके अंगूठे की हड्डी खिसक गयी है। वह अभी सिडनी में ही विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाएंगे और उसके बाद रिहैबिलिटेशन के लिये बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाएंगे।
आस्ट्रेलिया के दौरे में चोट के कारण बाहर होने वाले जडेजा चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। इशांत शर्मा पहले से चोटिल थे तथा मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी चोट लगने के कारण स्वदेश लौट चुके हैं। इस बीच बल्लेबाज के एल राहुल भी चोटिल हो गये और वह भी भारत लौट गये हैं।
नियमित कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के कारण पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट गये थे। इस कारण भारत को हर मैच में अपनी टीम में बदलाव करना पड़ा और ब्रिसबेन में 15 जनवरी से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में भी उसे अंतिम एकादश में परिवर्तन करना होगा।