शिव शंकर सिंह के शानदार हरफ़नमौला खेल (3/12 व 67 रन नाबाद) व अभिषेक गौतम के आक्रामक नाबाद 70 रनों की बदौलत टीम जे एस ए एकादश (163/0) ने चार्टेड अकाउंटेंट के लिए खेले जा रहे यंग हर्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में टीम बिगिन अगेन (160/7) को दस विकेट से हरा कर कप पर कब्जा किया। शिव सुंदर सिंह ने मैन ऑफ द मैच के अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार, जगमोहन सिंह ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व गुरअंगद ने मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता।