Telefunken club won Prashant Bhandari’s unbeaten century – प्रशांत भंडारी के 92 गेंदों पर तीन छक्कों और 10 चौकों की मदद से बनाए गए नाबाद 100 रनों, पार्थ मदान के उपयोगी 55 रनों तथा भरत सिंधवानी के मात्र 30 गेंदों पर तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से बनाए गए आकर्षक 48 रनों की बदौलत टेलीफंकन क्रिकेट क्लब (40 ओवरों में 5 विकेट पर 249 रन) ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान, पीतमपुरा में खेले जा रहे 30वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में डकवर्थ लुइस स्टर्न मेथड के आधार पर यूथ क्रिकेट एकादश (35.1 ओवरों में 216 रन) को 23 रनों से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पराजित टीम की ओर से वैभव सूद ने 71 गेंदों पर चार छक्कों और चार चौकों की मदद से आक्रामक 80 रन बनाए। विपुल चौधरी ने 43 रनों पर दो विकेट लिए। विजयी टीम के लिए अभिषेक खंडेलवाल ने 48 रनों पर तीन विकेट लिए। डीडीसीए अंपायरिंग कमेटी के सदस्य व मुख्य अतिथि आर डी सिंह ने स्पोर्ट्सन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रशांत भंडारी को प्रदान किया जबकि शानदार बल्लेबाजी करने के लिए यूथ क्रिकेट एकादश के वैभव सूद को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।