श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित सिख गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ग्लोबल सिख गेम्स फेडरेशन -इंटरनेशनल एंव जप जाप सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजन किया जायगा।
कुल 35 खेलों -टेबल टेनिस, चैस, एथलेटिक, गतका, टग ऑफ वॉर, पावर लिफ्टिंग, किक बॉक्सिंग, शूटिंग, बेडमिंटन, साइकिलिंग, क्रिकेट, फुटबाल, आर्चरी, आर्म रेसलिंग, बाज़ी, बूडो काई डो, डार्ट्स, हाँडो, हपकिडो, जीत कुने डो, जुडो, कराटे, केंडो, लतार डो, रोलर स्केटिंग, स्वात, योगा, शस्त्रान्ग, वुशू कुंगफू, तेंग सो डु, ताईक्वान डो, जुडो, सिलमबाम व स्पोचन के मुकाबले करवाये जाएंगे।
इन गेम्स में सभी धर्मो/सम्प्रदायों एंव पारा खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं । नेशनल सिख गेम्स में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है, ये मुकाबले 6 अप्रैल से 11 अप्रैल तक दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम, सिरी फोर्ट काम्प्लेक्स में करवाये जाएंगे।
सिख गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रिय अध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह जी ने बताया है कि पिछले 2 साल से नेशनल सिख गेम्स करवा रहे हैं, इसमे हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया, इस बार हमने मार्शल आर्ट की सभी गेम्स को नेशनल सिख गेम्स का हिस्सा बनाया।
इन गेम्स को कराने का उद्देश्य बच्चों में हेल्थ व फ़िटनेस लेवल व आत्मरक्षा को बढ़ाना है, आज के समय में बच्चे ज्यादा समय मोबाइल गेम्स या सोशल नेटवर्किंग पे बिताते हैं। इसी को देखते हुए हम बच्चों को खेल मैदान मे लाने और अपने टेलेंट को नेशनल लेवल पर दिखाने का मौका दे रहें हैं।
वहीं इन गेम्स से पहले अन्तर्राष्ट्रिय प्रशिक्षक बच्चों को ट्रेनिंग भी देंगे। विश्व स्तरीय ट्रेनिंग मिलने से बच्चे कई मैडल जीत सकते हैं, हम भी चाहते हैं कि बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग मिले और ये बच्चे नेशनल लेवल पर अपना हुनर दिखा सकें। इन गेम्स से एक और मदद मिलेगी कि जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे उन्हें हम लोग
अतिरिक्त ट्रेनिंग दिलाकर इंटरनेशनल लेवल पर भेज सकें। मुकाबलों में पहला, दूसरा व तीसरे इनाम की राशि करीब 15 लाख रुपये है। सभी 35 गेम्स में पहले 100 बच्चे पंजीकरण करवाएंगे उनका लक्की ड्रा निकला जाएगा।
पहला इनाम-मोटर साईकल
दूसरा इनाम– स्कूटी
तीसरा इनाम– लैपटॉप
चौथा व पांचवा इनाम– मिनी लैपटॉप
सिख गेम्स 2021को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए श्री सुखविंदर सिंह बिंजरावत को तकनीकि निदेशक नियुक्त किया गया है।
Pingback: नेशनल सिख गेम्स की तैयारी जोरों पर