Uday Bhan Cricket Academy – वंश बेदी के 45 गेंदों पर सात छक्कों व 6 चौकों की मदद से बने ताबड़तोड़ 85 रनों की बदौलत उदय भान क्रिकेट एकेडमी (39.2 ओवरों में 263 रन) ने एमसीजी -3 मैदान पर खेले गए पहले अंडर 17 ग्रिण्डटेक क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पीएमजी क्रिकेट एकेडमी (28.2 ओवरों में 133 रन) को 130 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
स्पोर्टसन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित प्रताप सिंह ने वंश बेदी को प्रदान किया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार शिवम भंडारी (302 रन) को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मनन भारद्वाज (11 विकेट) को व मैन ऑफ द टूर्नामेंट एल बी शास्त्री क्लब के दीपेश बाल्यान (229 रन व 9 विकेट) को दिया गया। तेज शतक लगाने के लिए शिवम भंडारी, तेज अर्धशतक लगाने के लिए वंश बेदी, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर कार्तिके नेगी व उभरते हुए खिलाड़ी अमन चौधरी को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी मदन खुराना ने विजेता टीम की ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार मनन भारद्वाज को व अमित प्रताप सिंह ने उपविजेता टीम की ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार रामदेव आचार्य को प्रदान किये।