July 7, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

विनेश फोगाट के लिए हंगरी और पौलेंड में 40 दिनों की विदेशी प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत)

Vinesh Phogat approved 40-day foreign training camp in Hungary and Poland

सरकार ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत ओलम्पिक पदक उम्मीद महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए 40 दिनों की प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी दी है। इस दौरान विनेश फोगाट के साथ उनकी निजी प्रशिक्षक वॉलर अकोस, कुश्ती प्रतिस्पर्धा में उनकी साथी प्रियंका फोगाट और फिजियोथेरेपिस्ट पूर्णिमा रमन नगोमदिर भी होंगी।

इस शिविर का आयोजन हंगरी और पौलेंड में होना है। पहले हंगरी के बुडापेस्ट स्थित वसास स्पोर्ट्स क्लब में 28 दिसंबर, 2020 से 24 जनवरी, 2021 के बीच शिविर होगा। वहीं इसके बाद पौलेंड के स्जिक्रीक स्थित ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में 24 जनवरी, 2021 से पांच फरवरी, 2021 तक प्रशिक्षण शिविर लगेगा। इन पर कुल अनुमानित खर्च 15.51 लाख रुपये होगा। इनमें हवाई किराया, स्थानीय परिवहन, बोर्डिंग एवं लॉजिंग चार्ज और जेब खर्च शामिल हैं। विनेश फोगाट टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम का एक हिस्सा हैं।

इस प्रशिक्षण शिविर की योजना उनके निजी प्रशिक्षक वॉलर अकोस ने बनाई है। इस प्रशिक्षण की सहायता से विनेश को अपने भार वर्ग में कई यूरोपीय पहलवानों के साथ खेलने और अपनी तकनीक और फुर्ती से संबंधित पहलुओं में सुधार करने के अवसर मिलेंगे।

विनेश फोगाट को विदेशी प्रशिक्षण शिविर को लेकर काफी उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘एक पहलवान के रूप में मुझे अपने स्तर को जानने की जरूरत है और इससे मुझे अच्छी पहलवानों के साथ खेलने के अवसर मिलेंगे, जिनसे मुझे ये जानने में बहुत मदद मिलेगी कि मैं कहां खड़ी हूं।’

साल 2019 के विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 53 किलोग्राम वर्ग की प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टोक्यो ओलपिंक का आयोजन जुलाई-अगस्त, 2021 में होना है। फोगाट भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), लखनऊ में अक्टूबर 2020 से आयोजित महिला पहलवानों के लिए राष्ट्रीय शिविर का एक हिस्सा थीं।

कोरोना वायरस की वजह से लगने वाले लॉकडाउन से पहले उनकी अंतिम प्रतिस्पर्धा एशियन सीनियर चैंपियनशिप थी, जिसमें उन्होंने कांस्य पदक पर कब्जा किया था। इसका आयोजन फरवरी, 2020 में नई दिल्ली में किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *