Women T20 challenge 2020 Velocity’s thrilling win opens the women’s challenge – सुषमा वर्मा (34) और सुने लुस (नाबाद 37) की शानदार पारियों से वेलोसिटी ने गत चैंपियन सुपरनोवास को महिला टी-20 चैलेंज में पांच विकेट से हरा दिया। सुपरनोवास ने आठ विकेट पर 126 रन बनाये जबकि वेलोसिटी ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीता। वेलोसिटी ने पहली बार सुपरनोवास को हराया।
सुने लुस प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। सुने लुस ने 21 गेंदों पर मैच विजयी नाबाद 37 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। वेलोसिटी को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे। सुने लुस ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया और फिर पांचवीं गेंद पर चौका मारकर मैच समाप्त कर दिया। सुपरनोवास की तरफ से चामरी अट्टापट्टू ने 39 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन की सर्वाधिक पारी खेली।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदों पर 31 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। शशिकला सीरीवर्दने ने 21 गेंदों पर एक चौके के सहारे 18 रन बनाये। वेलोसिटी के लिए वेदा कृष्णामूर्ति ने 28 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 29 रन बनाये जबकि सुषमा वर्मा ने 33 गेंदों पर 34 रन में दो छक्के लगाए।