October 26, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

अर्जेंटीना पर भारत की रोमांच से भरी ऐतिहासिक जीत

  • दुनिया की शीर्ष पोलो टीम को मेजबानों ने 10-9 गोल के नजदीकी से हराया
  • यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि मेजबानों (16 गोल) ने 17 गोल वाली अर्जेंटीना टीम को अप्रत्याशित परिणाम झेलने के लिए मजबूर किया

संवाददाता

नई दिल्ली, शनिवार, 25 अक्टूबर 2025। “पोलो के मैदान पर ऐसा कम ही होता, जब दुनिया की शीर्ष टीम अर्जेंटीना हारती हो और हमने ऐसा कर दिखाया”, ऐसा भारतीय पोलो टीम के कप्तान सिमरन सिंह शेरगिल ने विश्व चैम्पियनों पर रोमांचक जीत के बाद यह बात कही। कप्तान शेरगिल के ये अल्फाज भारतीय टीम के जीत के जश्न के अंदाज से बयां हुए। शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित जयपुर पोलो ग्राउंड में रोमांच के चरम पर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय पोलो मैच में भारत ने अर्जेंटीना को 10-9 गोल के नजदीकी अंतर से हराकर कोग्निवेरा कप अपने नाम किया।

   रोमांचक जीत के बाद कप्तान शेरगिल ने कहा, “अर्जेंटीना के खिलाफ जीतना हम सभी के लिए एक अविश्वसनीय क्षण है। यह एक कड़ा मुकाबला था और  प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया और स्टैंड में मौजूद समर्थकों से मिली ऊर्जा ने हमें और भी ज्यादा हौंसला दिया। यह अविश्वसनीय जीत भारतीय पोलो के लिए एक गौरवशाली दिन लाई है। हमारी तैयारी और आपसी तालमेल जबरदस्त था।” उन्होंने आगे कहा, “अर्जेंटीना शुरू से अच्छा खेल रही थी, लेकिन हम शुरुआत से ही बढ़त बनाने और बरकरार रखने में सफल रहे। यह मुकाबले बेहद नजदीकी था। अंतिम समय में उनके पास बराबरी का मौका था लेकिन जब वे गोल करने से चूक गए तो हमें सांस पे सांस आई।”

   ​​कप्तान सिमरन एस. शेरगिल को सबसे मूल्यवान खिलाड़ी और घोड़ी कोंस्टेंज़ा को सर्वश्रेष्ठ खेल पोनी चुना गया। माननीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू, सांसद नवीन जिंदल और डॉ. कुमार विश्वास ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। मैच के बाद भारत की रोमांचक जीत पर शमशीर अली ने कहा, “अर्जेंटीना पोलो में बेस्ट ऑफ द बेस्ट है। जैसे अपने हिन्दुस्तान की क्रिकेट टीम बेहद मजबूत है, विपक्षी उनके सामने घबराते हैं ठीक उसी तरह पोलो में अर्जेंटीना के साथ ऐसा होता है। ये लोग दुनिया में कही भी खेलें, कभी हारते नहीं है, क्योंकि बहुत अच्छा खेलते हैं लेकिन आज हार गए। वे 17 गोल टीम थे और हम 16 गोल टीम लेकिन हमने फिर भी उनको हराया। वे कई मौकों पर चूके जबकि हमने अपने ज्यादातर मौके भुनाए। इस मुकाबले में हमने अच्छी शुरुआत की और बढ़त बनाई। हालांकि उन्होंने वापसी की लेकिन हमने फिर बढ़त बनाई। अंतिम 10-15 सेकेंड तक यह मुकाबला किसी के भी पक्ष में जा सकता था। यह जीत भारतीय पोलो के लिए बेस्ट मोमेंट है, क्योंकि हमने दुनिया की बेस्ट टीम को हराया।”

   सांसद नवीन जिंदल ने मैच के बाद कहा, “बेशक, यह जीत बताती है कि भारत की पोलो का ग्राफ ऊपर चढ़ रहा है लेकिन अर्जेंटीना में पोलो का स्तर भारत से बहुत ऊपर है। आज जिस तरह का प्रदर्शन भारतीयों का रहा, उससे पता चलता है कि हम लोगों पेशेवर और बेहतर हो रहे हैं। हमने न केवल अर्जेंटीना को अच्छी टक्कर दी, बल्कि जीत भी हासिल की।”

   भारत और अर्जेंटीना के बीच खेला गया कोग्निवेरा अंतर्राष्ट्रीय पोलो मैच एक बेहद कड़ा व नजदीकी  मुकाबला रहा। दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत के लिए पूरा जोर लगाया। दोनों तरफ से शानदार घुड़सवारी और स्टिक वर्क का प्रदर्शन देखने को मिला। अर्जेंटीना के खिलाड़ी आर्मी सर्विस कोर से घोड़ें उधार लेकर खेले, लेकिन उनके खेल में कोई कमी नजर नहीं आई। मैच पूरी गति से खेला गया और दर्शक पूरी शाम रोमांचित महसूस करते रहे।

   भारत ने मैच की शुरुआत हैंडीकैप में 1 गोल से की, क्योंकि अर्जेंटीना टीम का हैंडीकैप 17 था जबकि भारत का हैंडीकैप 16 था। सिद्धांत शर्मा ने पहले चक्कर में 1 गोल करके भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरे चक्कर में सवाई पद्मनाभ सिंह ने 2 गोल किए, शमशीर अली ने 1 गोल किया और सिद्धांत शर्मा ने भारत के लिए 1 गोल किया। वहीं, सल्वाडोर जौरेचे ने अर्जेंटीना के लिए 2 गोल किए। तीसरे चक्कर में शमशीर अली ने भारत के लिए एक गोल किया जबकि जुआन अगस्टिन ग्रॉसी और सल्वाडोर जौरेचे ने अर्जेंटीना के लिए एक-एक गोल किया। चौथे चक्कर में शमशीर ने फिर से भारत के लिए एक गोल किया लेकिन सल्वाडोर जौरेचे ने 2 गोल किए और जुआन अगस्टिन ग्रॉसी ने अर्जेंटीना के लिए एक गोल किया। पांचवें और अंतिम चक्कर में सिद्धांत शर्मा और सवाई पद्मनाभ सिंह ने भारत के लिए एक-एक गोल किया जबकि अलेजो अरामबुरु ने अर्जेंटीना के लिए 2 गोल किए।

   भारत के लिए स्कोरर – सिद्धांत शर्मा (3), सवाई पद्मनाभ सिंह (3), शमशीर अली (3)। अर्जेंटीना के लिए स्कोरर – साल्वाडोर जौरेत्चे (5), एलेजो अरामबुरु (2), जुआन अगस्टिन ग्रॉसी (2)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *